सीएम योगी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने किया अवलोकन 

 

वाराणसी। नमो घाट पर मंगलवार से शुरू हुए ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इकाई केंद्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा काशी और तमिलनाडु की महान विभूतियों तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रदर्शनी जनता के लिए खोल दी गई, जो 15 दिसंबर तक चलेगी।

पहले ही दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे आमजन काशी और तमिल की समृद्ध संस्कृतियों तथा सरकार की जनकल्याण योजनाओं से अवगत होंगे।

तमिलनाडु से आए पत्रकार दल, काशी तमिल संगमम् कवरेज कर रहे पत्रकारों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में तमिलनाडु की महान विभूतियों — ऋषि अगस्त्य, अव्वैयार, तिरुवल्लुवर, अंडाल, श्री निवास रामानुजन, जी. डी. नायडू, सुब्रमण्यम चंद्रशेखर, डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, सी. राजगोपालाचारी, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सी. वी. रमन, के. कामराज, एम. जी. रामचंद्रन आदि— के जीवन दर्शन और योगदान को प्रदर्शित किया गया है।

 

इसी तरह काशी की महान विभूतियों — संत कबीरदास, संत रविदास, पंडित मदन मोहन मालवीय, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, पंडित रविशंकर, जयशंकर प्रसाद आदि — के जीवन दर्शन को भी चित्रों व शब्दों के माध्यम से दर्शाया गया है।

इसके साथ ही प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे सरकार के जनकल्याणकारी प्रयासों, श्रम सुधार कानूनों तथा GST दरों में कमी से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *