
‘विकसित भारत@2047’ थीम पर छात्रों ने पेश की मनमोहक झांकियाँ
वाराणसी। संत जोसफ स्कूल, शिवपुर में मंगलवार को टेक एक्सपो एवं विज्ञान–कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विशप डॉ. यूजीन जोसफ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
छात्र-छात्राओं द्वारा ‘विकसित भारत@2047’ थीम पर प्रस्तुत की गई झांकियाँ सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। बच्चों ने 1947 से 2025 तक की उपलब्धियों को रचनात्मक रूप में दर्शाते हुए 2047 के विकसित भारत की परिकल्पना सामने रखी।
पर्यावरण संरक्षण, विजन फॉर इंडिया@2047, सोशल मीडिया और पारिवारिक संबंध, चंद्रयान मिशन, रोबोटिक्स, रसायन विज्ञान @2047, नारी सशक्तिकरण जैसे विषयों पर तैयार मॉडल प्रदर्शनी में विशेष रूप से सराहे गए।
कार्यक्रम में ए.डी.एम. सिटी आलोक कुमार वर्मा, सिस्टर ग्रेसी, सिस्टर मीरा और सिस्टर शीला सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या सिस्टर आरुल ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।
उपस्थित सभी जनों ने बच्चों की रचनात्मकता और नवाचार की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
