
सोनभद्र। इफको- टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को शहर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक पवन कुमार, सुशील पांडे, स्वतंत्र विश्वकर्मा, विनोद पाठक, श्वेता श्रीवास्तव सहित कई कर्मचारी एवं सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे।
सभी ने कंपनी की अब तक की विकास यात्रा और उपलब्धियों पर चर्चा की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रांच मैनेजर पवन कुमार ने कंपनी के कार्य-प्रणाली, बीमा सेवाओं के विस्तार और पिछले 25 वर्षों में ग्राहकों के विश्वास की भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
उन्होंने कहा कि इफको- टोकियो का उद्देश्य हमेशा आम उपभोक्ता तक सरल, विश्वसनीय और पारदर्शी बीमा सेवाएं पहुँचाना रहा है।
पवन कुमार ने बताया कि कंपनी ने कृषि, वाहन, स्वास्थ्य और जनरल इंश्योरेंस के क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बनाते हुए लाखों उपभोक्ताओं का विश्वास जीता है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में डिजिटल सेवाओं और त्वरित दावा निस्तारण पर विशेष फोकस रहेगा, जिससे ग्राहकों को और बेहतर सुविधा दी जा सके।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने कंपनी की सफलता पर खुशी जताई और इसे कर्मचारियों की मेहनत तथा ग्राहकों के भरोसे का परिणाम बताया।
25वीं वर्षगांठ पर एक-दूसरे को बधाई देते हुए सभी ने भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ सेवाएं जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
