वाराणसी। असि स्थित मारवाड़ी सेवा संघ में श्री मानसपीठ मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट खजूरीलाल मैहर, मध्य प्रदेश के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ गुरुवार को पोथी यात्रा निकालकर की गई ।

असि घाट पर मां गंगा का पूजन कर निकली कलश यात्रा में सबसे आगे बैंड बाजा वाले राम धुन बजाते हुए चल रहे थे उनके पीछे श्रीमानस पीठाधीश्वर जगतगुरु। श्रीरामानंदाचार्य स्वामी रामललाचार्य जी महाराज एवं कथा के जजमान श्रीरामचरितमानस की पोथी अपने सर पर लेकर चल रहे थे। यात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए मारवाड़ी सेवा संघ पहुंची। इसके पश्चात मानस पोथी का पूजन अर्चन कर कथा का शुभारंभ हुआ।

पहले दिन श्रीराम कथा का अमृतपान करते हुए भगवताचार्य जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य स्वामी रामललाचार्य जी महाराज ने कहा कि काशी में एक दिन भी निवास करने से सभी पापों का शमन हो जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर ने अपने श्रीमुख श्री राम कथा माता पार्वती को सुनाई, वहीं कथा आज सुनने और कहने का हम लोगों को सौभाग्य प्राप्त हुआ है । काशी में भगवान शंकर सभी को राम नाम का तारक मंत्र देकर उसे मोक्ष प्रदान करते हैं । जो भी भक्त सीताराम का जाप करता है भगवान शंकर उसपर खूब प्रसन्न रहते हैं और सभी सुखों की प्राप्ति कराते हैं। कथा के अंत में आरती कर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के रामस्वरूप पाठक, बृजमोहन सिंह, रामलाल गौतम, पुरुषोत्तम शर्मा, राजकुमारी शुक्ला, पुष्पा शुक्ला एवं मारवाड़ी सेवा संघ के नंदकिशोर बाबूजी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *