वाराणसी। प्रेमचंद मार्गदर्शन केन्द्र ट्रस्ट लमही द्वारा प्रतिदिन आयोजित सुनो में प्रेमचंद आडियो प्रसारण के 937 दिन पूरे होने पर प्रेमचंद की कहानियों के सजीव प्रसारण के रविवारिय कार्यक्रम प्रेमचंद स्मारक लमही में मुंशी प्रेमचंद की कहानी कफन का सजीव पाठ रंगमंच व फिल्म निर्देशक बालमुकुंद त्रिपाठी ने किया। डा. व्योमेश चित्रवंश ने कहा कि यह कहानी वाकई में अपने आप की एक दार्शनिक विचार प्रकट करती है जैसे घीसू कहता है कि हमारी आत्मा प्रसन्न हो रही है तो क्या उसे पुन्न नहीं मिलेगा। जिसे माधव श्रद्धा से स्वीकार करता है। इस अवसर पर
संस्था के निदेशक राजीव गोंड, प्रकाश श्रीवास्तव, डा. मनोज, खुशबू , ज्योति , अंकित पाण्डेय, अजय कुमार, अजय श्रीवास्तव, सुल्तान सिंह , राहुल विश्वकर्मा, देव बाबू, उदय, रोहित, मनोज कुमार विश्वकर्मा,अजय यादव आदि थे।