
वाराणसी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या से संबद्ध कृषि विज्ञान केन्द्र, कल्लीपुर द्वारा गुरूवार को उदय प्रताप इंटर कॉलेज में विद्यालय स्तरीय इन-सीटू फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवीन कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में हुआ। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह थे। केंद्र के सस्य वैज्ञानिक डॉ. अमितेश कुमार सिंह ने छात्रों को फसल अवशेष प्रबंधन, पराली जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव तथा उद्योगों में इसके उपयोग की जानकारी दी। बीज तकनीकी वैज्ञानिक डॉ. श्रीप्रकाश सिंह ने एक टन पराली जलाने से होने वाली पोषक तत्वों की हानि और मशीनों जैसे बेलर, मल्चर, स्ट्रा रीपर, सुपर सीडर आदि से प्रबंधन के तरीके बताए। प्रसार वैज्ञानिक डॉ. राहुल सिंह ने पूसा वेस्ट डीकंपोजर द्वारा जैविक खाद निर्माण की प्रक्रिया समझाई।प्रश्नोत्तरी एवं डिबेट प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें रवी यादव, युवराज, मनदीप, साकेत, प्रिंस, आदित्य, आर्यन सिंह, आकाश सिंह व निहाल राज को पुरस्कार किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों ने सहभागिता की। इस मौके पर प्रवक्ता डॉ. विनय कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, डॉ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार वर्मा आदि थे।
