वाराणसी। समाजवादी पार्टी के एसआईआर प्रभारी राम अचल राजभर ने मोहनसराय स्थित एक मंदिर परिसर में रोहनिया एवं सेवापुरी विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान के तहत छूटे हुए पात्र नागरिकों का फॉर्म भरवाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति वोटर सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहे। उन्होंने बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया और कार्यकर्ताओं से प्रत्येक घर तक पहुंचने की अपील की। अध्यक्षता पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने की। उन्होंने कहा कि बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के माध्यम से छूटे लोगों के फार्म गंभीरता से भरवाए जाएं, क्योंकि वोटर सूची में नाम न होने से कई सरकारी सुविधाओं और अधिकारों से वंचित होना पड़ सकता है। संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया राजभर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल ने दिया।

बैठक में सुभाष राजभर, मनीष सिंह, आनंद मौर्य, राजेश यादव, शशि यादव, सुजीत मास्टर, योगेश सिंह, गोपाल यादव एडवोकेट, राम सिंह यादव, शीतला यादव, भोनू यादव, कमला यादव, सचिन प्रजापति, अनिल यादव, अमलेश पटेल, रंजीत पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *