
आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने किया बूथों का व्यापक भ्रमण
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के दिशा-निर्देश के बाद विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न – SIR) को गति देने के लिए वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने व्यापक अभियान चलाया। विभिन्न क्षेत्रों में बूथों पर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया की स्थिति का जायजा लिया और आम नागरिकों से फॉर्म भरने में सहयोग की अपील की ।
इस अभियान के तहत प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने दुर्गाकुण्ड स्थित अंध विद्यालय के बूथ संख्या 312,313,314,315 आदि बूथों का औचक निरीक्षण किया। और वहाँ मतदाताओं से संपर्क करते हुए जागरूकता अभियान चलाया इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर अधिकारियों (BLOs) से पुनरीक्षण की स्थिति जानी और मतदाताओं से सीधे संवाद किया। डॉ. दयालु ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान लोगों को समझाया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ना, संशोधन कराना या हटाना—यह सब निर्धारित समय सीमा में होना अति आवश्यक है
उन्होंने कहा कि SIR प्रक्रिया सिर्फ प्रशासनिक औपचारिकता नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने की मूलभूत प्रक्रिया है। हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़े और हर बोगस नाम का निष्कासन हो—इस संकल्प के साथ सभी कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में काम करना चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक पात्र मतदाता तक पहुँचकर उन्हें निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व फॉर्म BLO के पास जमा कराने हेतु प्रेरित करें।
आयुष मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि लोकतांत्रिक अधिकार का लाभ तभी संभव है जब मतदाता सूची सही और शुद्ध हो। उन्होंने कहा—“संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को यह अपना लोकतांत्रिक धर्म समझते हुए पुनरीक्षण अभियान में पूरी शक्ति से जुटना चाहिए। हर व्यक्ति की भागीदारी से ही स्वच्छ मतदाता सूची संभव हो सकेगी।”
भ्रमण के दौरान डॉ. दयालु ने दर्जनों मतदाताओं से मुलाकात की, फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई उन्होंने विशेषकर नये मतदाताओं, महिला मतदाताओं और स्थानांतरित व्यक्तियों से सक्रिय रूप से जुड़ने की अपील की।
जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने बताया कि कुछ दिन पुर्व आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने SIR को लेकर मध्यमेश्वर मंडल के कई वार्डो में कार्यकर्ताओ संग जागरूकता अभियान चलाया था!
इस दौरान पार्षद अक्षयबर सिंह, सौरभ पाठक ,संतोष सैनी, गौरव राठी, संजय मिश्रा, सौरभ राय, आदि साथ रहे!
