
वाराणसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर को शासन की मंशा के अनुरूप अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस कर दिया गया है। यहां अब मरीजों को 24 घंटे इलाज, भर्ती, ऑपरेशन व जांच की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत टोकन सिस्टम से पंजीकरण की व्यवस्था लागू है।अब तक 1.50 लाख से अधिक मरीजों का ओपीडी में नि:शुल्क उपचार, 10 हजार से ज्यादा मरीजों को भर्ती उपचार, तथा 5 हजार से अधिक मरीजों को रात की इमरजेंसी सेवा दी जा चुकी है। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सीएचसी चोलापुर को राष्ट्रीय स्तर का एनक्वास पुरस्कार तथा प्रदेश स्तर पर नौ बार कायाकल्प सम्मान प्राप्त हो चुका है। इसकी जानकारी अधीक्षक डॉक्टर आरबी यादव ने दी।
*विशेष सुविधाएं*
यहां प्रतिदिन जनरल सर्जरी व ऑर्थोपेडिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।जनरल सर्जरी,ऑर्थोपेडिक सर्जरी, महिला व पुरुष नसबंदी,
हाइड्रोसील, गॉलब्लैडर स्टोन आदि के ऑपरेशन,सी–आर्म मशीन से हड्डियों की सभी जटिल सर्जरी की जा रही है।
*स्त्री रोग एवं प्रसूति सेवाएं* (सीजेरियन सुविधा)
सीएचसी चोलापुर हाई रिस्क प्रेगनेंसी में सिजेरियन प्रसव प्रदान करने में प्रदेश में अग्रणी है। यहां पर प्रतिदिन स्त्री रोग विशेषज्ञ उपलब्ध जिनके द्वारा
सुरक्षित प्रसव, जटिल प्रसव कराते जा रहे हैं। सीएचसी पर निःशुल्क दवाएं, मातृत्व सेवाएं
नवजात एवं बाल स्वास्थ्य सेवाएं, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजिंग यूनिट, टीकाकरण, नवजात देखभाल, पोषण परामर्श,
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञों की सेवाएं प्रदान की जा रही है।
अत्याधुनिक मशीनों से 64 तरह की नि:शुल्क जांचें डिजिटल एक्स-रे,अल्ट्रासाउंड आधुनिक पैथोलॉजी, लिवर, किडनी, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, TB, मेनिन्जाइटिस आदि सभी जांचें की जा रही है।
*फिजियोथैरेपी यूनिट*
हड्डी, जोड़ों, नसों और पुराने दर्द का आधुनिक मशीनों द्वारा उपचार किया जा रहा है अब तक हजारों मरीज लाभान्वित किया जा चुका है।
*ब्लड स्टोरेज यूनिट*
सभी ग्रुप के ब्लड की निरंतर उपलब्धता, आपात स्थिति में तुरंत ट्रांसफ्यूजन की व्यवस्था।
*हृदयाघात (हार्ट अटैक) में त्वरित उपचार – स्टेमी प्रोजेक्ट*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर स्पोक सेंटर के रूप में कार्यरत है। जहां पर 24×7 ईसीजी सुविधा, हार्ट अटैक की तुरंत पहचान करने संबंधी सेवाएं दी जा रही हैं। इसके अन्तर्गत लगभग ₹50,000 मूल्य का निःशुल्क जीवनरक्षक इंजेक्शन लगाकर
अब तक 12 से अधिक हृदयाघात के मरीजों की जान बचाई जा चुकी है।
*ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं*
ओपीडी समय — सोमवार से शनिवार, सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक
*विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सेवा—*
हड्डी रोग, महिला रोग, शिशु रोग, फिजिशियन, हृदय एवं मधुमेह विशेषज्ञ, दंत जांच, आंखों की जांच, कैंसर स्क्रीनिंग, एंटी-रेबीज वैक्सीन, ECG, BP, शुगर व अन्य रूटीन जांचें, इमरजेंसी – 24×7, गंभीर मरीजों को ही उच्च संस्थान पर रेफर किया जाता है।
*सुविधाओं का विस्तार — 100 बेड का अस्पताल*
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी* ने बताया कि पुराने 30 बेड से बढ़ाकर अब 100 बेड की सुविधा की जा रही है,50 बेड पर भर्ती सेवाएं शुरू है,शेष 50 बेड की नई बिल्डिंग जल्द शुरू होगी, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी पूरी तरह अद्यतन हैं।
*हेल्थ एटीएम और हेल्थ कियोस्क*
मरीजों को तत्काल जांच व रिपोर्ट की सुविधा देने के लिए हेल्थ एटीएम व हेल्थ कियोस्क लगाए गए हैं।
*अधीक्षक डॉ. आर.बी. यादव* ने बताया कि “शासन की मंशा के अनुरूप सभी चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे मरीजों की सेवा में तत्पर रहते हैं। समय-समय पर प्रशिक्षण देकर स्टाफ की कुशलता बढ़ाई जा रही है। यहां सभी मरीजों को नि:शुल्क, गुणवत्तापूर्ण उपचार दिया जाता है।”
