
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा का 63 वा स्थापना दिवस नागरिक सुरक्षा चेतगंज कार्यालय में मनाया गया है। मुख्य अतिथि एसडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने ध्वजोत्तोलन किया। गृह मंत्री भारत सरकार एवं पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा द्वारा प्रेषित संदेश को पढ़ा गया। उप नियंत्रक जेडी सिंह विगत एक वर्षों में किये गये कार्यकलापो से अवगत कराया। चीफ वार्डेन विनोद गुप्ता ने आगामी वर्षों में कराये जाने वाले कार्यों से अवगत कराते हुए यह कहा कि जिलाधिकारी/ नियंत्रक द्वारा एसआईआर कार्य को दिनांक आज और कल युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाते हुए कम से कम 15000 फार्मों को जमा कराए जाने में सहयोग किया जाय। कार्यक्रम का संचालन सहायक उप नियंत्रक इरफानुल होदा, ज्ञापन डिप्टी चीफ वार्डेन अविनाश अग्रवाल ने किया।
इस मौके पर अविनाश अग्रवाल, डिप्टी चीफ वार्डेन, सहायक उप नियंत्रक विवेक कुमार समेत विभिन्न प्रखंडों के स्वयंसेवक थे।
