
वाराणसी। काशी तमिल संगमम के तहत तमिलनाडु से आए 50 शिक्षकों को शहर के विभिन्न विद्यालयों में 15 दिसंबर तक तमिल भाषा सिखाने हेतु नियुक्त किया गया है। श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, टाउनहाल में तमिल अध्यापिका एलीलरशी ने विद्यार्थियों को तमिल वर्णमाला, पक्षियों, जानवरों और सप्ताह के दिनों के नाम सरल तरीके से सिखाए। विद्यालय में कक्षा 8 की छात्रा विजया, नंदिनी, अर्पिता और अनन्या ने हिंदी कविता आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे, को तमिल भाषा में उर्लकीर्ल चैल्कुटी एंगपुची के रूप में गाकर उपस्थित सभी को प्रभावित किया। प्रबंधक गरिमा टकसाली ने कहा कि इस पहल से काशी और तमिलनाडु के बीच सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सहायक प्रबंधक पवन मित्तल ने तमिल अध्यापिका का स्वागत किया। प्रधानाचार्य संगीता बैनर्जी, सुनीता अग्रवाल सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।
