
अफान के गोल से डालिम्स सनबीम चौबेपुर विजयी
18 वर्षीय वर्ग में भी चमका प्रदर्शन, 2-1 से दर्ज की जीत
वाराणसी। इंटर काशी फुटबॉल द्वारा आयोजित इंटर स्कूल फुटबॉल लीग में बुधवार को खेले गए मुकाबलों में डालिम्स सनबीम चौबेपुर ने दो आयु वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की। 16 वर्षीय आयु वर्ग के मैच में डालिम्स सनबीम चौबेपुर ने क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल को 1-0 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए। मैच की शुरुआत में ही पाँचवें मिनट में अफान ने दमदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जो अंत तक कायम रही। क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल के स्टॉपर ईशान ने उत्कृष्ट डिफेंस खेला और मैन ऑफ द मैच चुने गए। 18 वर्षीय आयु वर्ग में डालिम्स सनबीम चौबेपुर और सनबीम सनसिटी के बीच मुकाबला रोमांच के चरम पर रहा। मैच के तीसरे ही मिनट में अभिज्ञान ने गोल कर चौबेपुर को बढ़त दिलाई। इसके बाद 15वें मिनट में नाबाम तागीया ने दूसरा गोल दागते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। प्रथम हाफ के 28वें मिनट में सनसिटी के पीयूष ने गोल कर स्कोर 2-1 किया, परंतु दूसरा हाफ गोलरहित रहा। अंततः मुकाबला 2-1 से डालिम्स सनबीम चौबेपुर के पक्ष में रहा। इस आयु वर्ग में नाबाम तागीया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 16 वर्षीय वर्ग के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष प्रदीप बिश्नोई ने प्रदान किया, जबकि 18 वर्षीय वर्ग का पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर एवं लक्ष्मण अवॉर्डी मुश्ताक अली ने दिया। मैच संचालन में रेफरी मंजीत तथा लाइंसमैन कृश और निलेश की भूमिका सराहनीय रही। इस मौके पर डा.(मेजर) अरविन्द कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
