वाराणसी को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने की तैयारी
वाराणसी। जनपद को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की दिशा में खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार स्ट्रीट फूड वेंडर्स का प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में कल 12 दिसंबर 2025 को केसरी प्लाज़ा, साकेत नगर, निकट संकटमोचन मंदिर पर सुबह 11 बजे से स्थानीय स्ट्रीट फूड वेंडर्स का व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अंकेश्वर मिश्र, संयुक्त आयुक्त (प्रशिक्षण), भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI), भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा की जाएगी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य स्ट्रीट फूड वेंडर्स को स्वच्छता, गुणवत्ता, खाद्य सुरक्षा मानकों और बेहतर सेवा के प्रति जागरूक बनाना है, ताकि वाराणसी आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
