
वाराणसी। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) मुख्यालय, नई दिल्ली में गुरुवार को वाराणसी शाखा की सीए रचिता भार्गव द्वारा लिखित “विदेशी व्यापार नीति प्रोत्साहन, स्कीम एवं प्रश्नोत्तर 2025” हैंडबुक का औपचारिक विमोचन किया गया। अनावरण आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए चरणजोत सिंह नंदा तथा वाइस प्रेसिडेंट सीए डी. प्रसन्ना ने संयुक्त रूप से किया।
यह महत्वपूर्ण हैंडबुक आईसीएआई की जीएसटी एवं अप्रत्यक्ष कर समिति के अंतर्गत प्रकाशित की गई है और शीघ्र ही देशभर के सभी सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी। वाराणसी शाखा के लिए यह विशेष गौरव का अवसर रहा।
शाखा के पूर्व अध्यक्ष सीए सोमदत्त रघु, अध्यक्ष सीए नीरज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सीए वैभव मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष सीए रंजीत पांडेय, शिकासा अध्यक्ष सीए श्री प्रकाश पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य सीए नमन कपूर सहित सभी सदस्यों ने सीए रचिता भार्गव को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं।
