वाराणसी। आईएजे की ओर से 14 सितंबर को 11.30 बजे से कबीरचौरा स्थित एसवीआई मीडिया & ट्रेनिंग के सभागार में हिन्दी दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। जिसमे विभिन्न क्षेत्रों से पांच लोगों को हिन्दी सेवक सम्मान -2023 से सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि वैज्ञानिक, साहित्यकार डा.प्रेम शंकर दूबे, विशिष्ट अतिथि कवि साहित्यकार ई रामनरेश “नरेश” होगे। यह जानकारी आईएजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.कैलाश सिंह विकास ने दी है।