22 से 23 सितम्बर तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी
वाराणसी। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी के प्रधानाचार्य अरूण कुमार यादव ने अवगत कराया है कि वाराणसी में संचालित राजकीय आई0टी0आई0 वाराणसी में 2023-2024 सत्र में प्रवेश के लिए चतुर्थ चरण में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गयी है। प्रवेश हेतु उपलब्ध रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व में आनलाइन पंजीकृत रैंक वेबसाइट www.scvtup.in के माध्यम से प्रशिक्षार्थी अपना प्रिन्ट निकालकर व्यवसायों के विकल्पों के सापेक्ष उपलब्ध रिक्त सीटों पर आवंटन हेतु राजकीय आई0टी0आई0 में 20 सितम्बर की सायं 5ः00 बजे तक कार्यालय में जमा कर सकते है। इसके पश्चात 22 सितम्बर से 23 सितम्बर सायं 5ः00 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।