रिपोर्ट प्रकाश आचार्य

हिन्दी दिवस पर आई ए जे पत्रकार संगठन ने किया विभिन्न क्षेत्र से पांच विभूतियों को हिन्दी सेवक सम्मान 23 से सम्मानित 

 

 

वाराणसी। हिन्दी दिवस पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईएजे) की ओर से कबीर चौरा स्थित एस वी आई मीडिया & ट्रेनिंग के सभागार में गुरुवार को पांच विभूतियों को हिन्दी सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डा. प्रेम शंकर दूबे और विशिष्ट अतिथि ई रामनरेश नरेश थे। अध्यक्षता डा. कैलाश सिंह विकास ने किया। समारोह में डा. प्रेम शंकर दूबे, ई रामनरेश नरेश, डा. सुबास चंद्र, पं प्रकाश मिश्र राजेन्द्र कुमार सोनी और झरना मुखर्जी को हिंदी सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए भारत के सभी विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने और हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की मांग की। अतिथियों का स्वागत अरविन्द विश्वकर्मा, संचालन डा. के.एल. विकास और धन्यवाद ज्ञापन आशीर्वाद सिंह ने किया।

संगोष्ठी में आंनद कुमार सिंह,अयन बोस, सुषमा वर्मा,राकेश विश्वकर्मा, प्रकाश आचार्य, अनिल नाग, प्रकाश आचार्य, अशरफ,आदिल,मनोज मिश्रा, सुरेश पाण्डेय, ओम शंकर पाण्डेय, विनय श्रीवास्तव, विक्रम कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *