वाराणसी। विश्वकर्मा पूजा पर समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा पूजनोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड” एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि 17 सितंबर रविवार को सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार मे शिल्प देवता भगवान विश्वकर्मा का पूजन – अर्चन किया जाएगा। उनके सृष्टि में महान योगदान पर परिचर्चा किया जाएगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा मुख्यालय से निर्देश के पश्चात पूजनोत्सव कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है।