प्रतियोगिता में 50 हजार से अधिक ऑनलाइन आवेदन 

 

7500 से अधिक ऑफलाइन आवेदन 

 

 

 

वाराणसी। जनपद स्तरीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 17,18,19,20 सितंबर को होगा। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन न्याय पंचायत विकास क्षेत्र के 41 स्थलों तथा जोन स्तर पर 20 स्थलों पर 1 सितंबर से प्रारंभ होकर 12 सितंबर तक आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 50000 से अधिक ऑनलाइन आवेदन एवं 7500 हजार से अधिक ऑफलाइन आवेदन प्राप्त हुए।

37000 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतीभा का प्रदर्शन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 17 विधाओं में एकल तथा समूह के 10 से 18 आयु वर्ग, 18 से 40 आयु वर्ग, 40 से अधिक आयु वर्ग तथा विश्वविद्यालय स्तर के प्रतिभागी विजेता घोषित किये गये। जोन स्तरों से प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान तथा विकासखंड स्तरों पर प्रथम स्थान प्राप्त जनपद स्तर प्रतिभाग किया जाएगा।

जनपद स्तर पर 98 एकल पुरस्कार एवं समूह स्टार के 47 पुरस्कार दिए जाएंगे। इन विजेता प्रतिभागियों को 17 सितंबर से प्रारंभ हो रही जनपद स्तरीय काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में प्रतिभाग करना है। नृत्य विधा की प्रतियोगिता गिरिजा देवी स्मृति सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट, गायन विधा की प्रतियोगिता मण्डलायुक्त सभागार में, नुक्कड़ नाटक की प्रतियोगिता केन्द्रीय तिब्बती उच्च शिक्षा संस्थान में, वादन की प्रतियोगिताएं (लोक वादन को छोड़कर) सनबीम वरूणापार में तथा लोक वादन की प्रतियोगिता संत अतुलानन्द कान्वेंट स्कूल में आयोजित की जाएंगी। जनपद स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले जोन तथा विकास क्षेत्रवार विजेता प्रतिभागियों का विवरण निम्नवत है-

ख्याल विधा में आयुवर्ग 10 से 18 एकल मे आराजीलाइन्स से उत्कर्ष पाण्डेय, काशी विद्यापीठ से श्वेताभ राय, भेलूपुर से अनन्या, दशाश्ववमेघ से अथर्व मिश्रा, वरुणापार से त्रिशिर शर्मा, कोतवाली से चांदनी वर्मा, आदमपुर से हरिप्रिया पांडेय द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इसी प्रकार 18 से 40 आयु वर्ग में आराजीलाइन से श्याम, सेवापुरी से आकाशदीप, भेलूपुर से पूजा बसाक दशाश्वमेध से मयंक मिश्रा, वरुणापार से अनामिका मिश्रा, कोतवाली से नेहा सेठ, आदमपुर से वागीश पांडेय द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 40 से अधिक आयु वर्ग में भेलूपुर से डॉक्टर सियाराम तथा कोतवाली से छाया खरे द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। ध्रुपद में एकल मंे आयु वर्ग 10 से 18 सेवापुरी से महामाया पांडेय तथा आयु वर्ग 18 से 40 में सेवापुरी से पूजा भट्टाचार्य द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

उपशास्त्रीय गायन में आयु वर्ग 10 से 18 एकल में आराजीलाइन से वैष्णवी सिंह,सेवापुरी से सौम्या कनौजिया,काशी विद्यापीठ से ऋषभ, अंशिका सिंह भेलूपुर से विदुषी, दशाश्वमेध से आस्था रानी, वरुणापार से अनंत तिवारी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग में आरजीलाइन से आशुतोष कुमार मिश्र, सेवापुरी से विनोद कुमार यादव, भेलूपुर से उदिति बनर्जी, दशाश्वमेध से सविता मिश्रा ,वरुणापर से सुजाता पांडे कोतवाली से ईशा नागर, आदमपुर से सिमरन मिश्रा द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 40 वर्ष से अधिक में सुरेश कुमार यादव सेवापुरी से भेलूपुर से खुशबू गुप्ता द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उपशास्त्रीय गायन में समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 10 से 18 आयु वर्ग में आराजी लाइंस से श्रुति विश्वकर्मा, वैष्णवी सिंह वरुणापार जोन से श्रीराम,श्रद्धा चतुर्वेदी और समूह विजेता द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग में सेवापुरी से कीर्ति गुप्ता एवं अन्य विजेता द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 40़ आयु वर्ग से अधिक में सेवापुरी से गुड्डू रसिया समूह विजेता द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

लोक गायन में एकल मे आयु वर्ग 10 से 18 में आराजीलाइन्स से राशीद, सेवापुरी से सर्वेश, भेलूपुर से आरव, वरुणापर से करिश्मा बानो द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग में आरजीलाइन से वर्षा राय, सेवापुरी से राहुल राय, काशी विद्यापीठ से हरेंद्र पांडे व विजय कुमार बहादुर, भेलूपुर से यामिनी घराना,वरुणापार से सनी मिश्रा, कोतवाली से सचिन यादव, आदमपुर से सिमरन मिश्रा द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आराजी लाइन से अनिल कुमार तिवारी, सेवापुरी से मुनिराज यादव भेलूपुर से पल्लवी घोष, दशाश्वमेध से हर्षित पाल वरुणापार से धनंजय राम, कोतवाली से प्रिया कुशवाहा द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। लोक गायन में समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 10 से 18 आयु वर्ग में आराजी लाइंस से मोनू यादव व अन्य तथा प्रीति और ग्रुप, सेवापुरी से सुहानी पाठक व दिशा तथा हर्ष सिंह समूह (सिल्वर ग्रोव स्कूल), काशी विद्यापीठ से उन्नति ग्रुप ग्लोरियस एकेडमी, भेलूपुर से विपिन बिहारी इंटर कॉलेज, दशाश्वमेध से ज्योति कुमारी और ग्रुप, वरुणापार से सौम्या-संत अतुलानंद ग्रुप, कोतवाली से श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, आदमपुर से तमन्ना परवीन ग्रुप (राधा किशोरी बालिका इंटर कॉलेज) द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग में आराजी लाइन्स से अजय कुमार और ग्रुप (दिव्यांग) सेवापुरी से हर्षिता एवं तान्या ग्रुप मंगला प्रसाद एवं भेलुपुर से शिल्पा संगीत महाविद्यालय, वरुणा पार से प्रियंका स्वीटी और ग्रुप श्री ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 40़ से अधिक आयु वर्ग में आराजी लाइंस से दीना यादव एंड अदर, सेवापुरी से जटायी और कमला टीम, फूलपत्ती देवी और सिताबी देवी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

सुगम संगीत में एकल में आयु वर्ग 10 से 18 में आराजीलाइन्स से लकी सिंह, सेवापुरी से स्मिता मिश्रा, काशी विद्यापीठ से लकी सिंह राज कन्नौजिया सृजिता पाल, भेलूपुर से शाम्भवी दुबे, दशाश्वमेध से अनन्या मिश्रा, वरुणापार से सेजल ठाकुर, कोतवाली से अभिनव कुमार, आदमपुर से सोनाली सिंह द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग में आराजीलाइन से सूर्याबली कुमार, सेवापुरी से रिंकी पटेल, काशी विद्यापीठ से शशि दुबे, जितेंद्र विश्वकर्मा, भेलूपुर से आराधना तिवारी, वरुणापार से वैष्णवी पांडे, कोतवाली से नेहा सेठ, सुरभि पाठक ,आदमपुर से आरती मौर्य द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 40 वर्ष से अधिक में आराजीलाइन से आनंद मिश्रा, भेलूपुर से अमेंदु भट्टाचार्य, वरूणापार से कौशल राज शर्मा, योगेंद्र सिंह, कोतवाली से रंजन गिरि, आदमपुर से मुख्तार अहमद द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

सुगम संगीत में समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग में आराजी लाइंस से मोहम्मद राशीद और ग्रुप तथा सानिया और पूनम, सेवापुरी से नैंसी पटेल एंड टीम रैसीपुर एवं अनामिका तथा अंकी गुप्ता, काशी विद्यापीठ से जान्हवी द्विवेदी ग्रुप व अंशिका ग्रुप, भेलूपुर से श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार विद्यालय एवं टीम तथा कोमल और राखी, दशाश्वमेध से आशी सोनकर मुकुलारणयम एवं अनामिका तथा बबीता, वरुणापार से मनस्वी और ग्रुप- जीवनदीप पब्लिक स्कूल तथा अंशिका गुप्ता, श्रेया सिंह, कोतवाली से श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज एवं अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, आदमपुर से टीम कालीदास शिक्षा संस्थान रामनगर तथा सोनाली सिंह और जया मिश्रा द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग में आराजी लाइन्स से विजय बावला एंड विनय बावला, सेवापुरी से रिंकी पटेल व अन्य तथा हर्षिता और टीम, भेलूपुर से श्रुति साधना संगीत संस्था द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 40़ आयुवर्ग में आराजी लाइन्स से लक्ष्मीना देवी एंड ग्रुप तथा सेवापुरी से श्यामबली एंड टीम विजेता द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

स्वर वाद्य एकल समूह में आयु वर्ग 10 से 18 में आरजीलाइन से कृष्णा मौर्य, सेवापुरी से मार्कंडेय त्रिपाठी, काशी विद्यापीठ से सुभोजित हलधन, भेलूपुर से वागीश पांडे पुष्कर नाथ दशश्वमेध से तनु यादव, वरूणापार से शुभम यादव आदर्श पटेल असिन मिश्रा, कोतवाली से शिवांगी शर्मा, आदमपुर से प्रियांशु रावत द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग में आराजीलाइन से सूर्यबली कुमार, सेवापुरी से छविनाथ शिवाधनी, काशी विद्यापीठ से डॉक्टर चंद्रप्रकाश सिंह बल्लू प्रसाद, भेलूपुर से डॉक्टर शनिश कुमार दशाश्वमेध से शुभांगिनी, वरुनापर से राजीव कुमार यादव,अ ादमपुर से बागीश पांडे द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अनिल कुमार तिवारी आराजीलाइन से सेवापुरी से बसंता दशाश्वमेध से डॉक्टर रजनी द्विवेदी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

स्वर वाद्य में समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग में सेवापुरी से रामेश्वर नाथ पांडे व अन्य द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में सेवापुरी से छविनाथ व शिवधनी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

ताल वाद्य में एकल समूह आयु वर्ग 10 से 18 में आराजीलाइंस में मृदुल रंजन राय, सेवापुरी से अभिषेक शर्मा, काशी विद्यापीठ से कृषिभ अग्रवाल, भेलूपुर से नवनीत प्रजापति, दशाश्वमेध से सूर्यांश गुप्ता, वरुनापर से अथर्व, कोतवाली से संस्कार मिश्रा अनुराग व्यास, आदमपुर से कन्हैया पांडे द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग में आराजी लाइन से आशुतोष कुमार मिश्रा, काशी विद्यापीठ से गौरीश श्रीवास्तव, भेलूपुर से आदिया दीप, दशाश्वमेध से श्रीनारायण दीक्षित, कोतवाली से अपूर्व कृष्णा शुभम गुजराती, आदमपुर से गौरव मिश्रा द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 40 वर्ष से अधिक में दशाश्वमेध से अंजुला श्रीवास्तव वरुणापार से रविकांत द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

तत वाद्य मे एकल समूह मे 10 से 18 आयुवर्ग मे, आराजीलाइन से वैभव श्रीवास्तव,काशी विद्यापीठ से शिवांग, भेलूपुर से कृष्णा मौर्य, दशाश्वमेध से दिव्या भारती, वरुनापर से नवनीत कुमार, कोतवाली से आफरीन खातून द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। तत वाद्य मे एकल समूह मे 10 से 18 आयुवर्ग मे, आराजीलाइन से वैभव श्रीवास्तव,काशी विद्यापीठ से शिवांग, भेलूपुर से कृष्णा मौर्य, दशाश्वमेध से दिव्या भारती, वरुनापर से नवनीत कुमार, कोतवाली से आफरीन खातून द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग में आराजीलाइन से रोहित मौर्य, सेवापुरी से आशीष कुमार, कोतवाली से अंशिका यादव, आदमपुर से ओम सहाय द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 40 वर्ष से अधिक में डॉक्टर इंद्रजीत कुमार दत्ता सेवापुरी से,वरुनापर से संजय कुमार वर्मा द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

तत् वाद्य में समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग में सेवापुरी से आशीष कुमार व अन्य द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

लोक वाद्य(ढोल/ढोलक) में एकल समूह 10 से 18 आयु वर्ग में आरजीलाइन से धीरज कुमार, काशी विद्यापीठ से मौर्य, शुभम विश्वकर्मा, भेलूपुर से विशाल भारती, दशाश्वमेध से सूरज कुमार, वरुनापर से प्रद्युम पांडेय,कोतवाली से राजा बाबू आदमपुर से आकाश चौधरी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग में विजय कुमार बहादुर विद्यापीठ से, भेलूपुर से दीपक कुमार विश्वकर्मा, दशाश्वमेध से रुचिका कुमारी, 40 वर्ष से अधिक में आराजी लाइन से सुभाष चंद्र वर्मा, सेवापुरी से कल्लू द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

लोक वाद्य (ढोल/ढोलक) में समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 10 से 18 वर्ष आयुवर्ग में सेवापुरी से आशुतोष व आशीष कोतवाली से आदित्य प्रकाश तथा साथी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

लोक वाद्य नाल एकल में आयुवर्ग 10 से 18 में सेवापुरी से प्रदीप कुमार, भेलूपुर से मानव कुमार भारती द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग में आराजीलाइन से मोहम्मद रिजवान, सेवापुरी से शिवधनी, छविनाथ। 40 वर्ष से अधिक में बच्चन आराजीलाइन से, सेवापुरी से कल्लू द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

लोक वाद्य (नाल) में समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग में शिवपुरी से आशुतोष व आशीष विजेता। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में सेवापुरी से शिव धनी व छविनाथ द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 40़ आयुवर्ग में सेवापुरी से संतलाल व हरिनाथ तथा कल्लू एंड समूह द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

लोक वाद्य ताशा एकल मे आयुवर्ग 10 से 18 में सेवापुरी से सरताज,काशी विद्यापीठ से मोनू, कोतवाली से आदित्य प्रकाश द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। लोक वाद्य (ताशा) में समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग में सेवापुरी से मनजीत व शिवा द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

शास्त्रीय नृत्य कथक मे एकल समूह मे आयुवर्ग 10 से 18 मे आयु वर्ग में आराजीलाइन से आकाश गुप्ता, सेवापूरी से संजना यादव, काशी विद्यापीठ से वर्तिका सिंह, भेलूपुर से सृजा अदिति चटर्जी, दशाश्वमेध से मोहनी चतुर्वेदी,वरुणापर से आंन्या गुप्ता, आदमपुर से सोनाली सिंह द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग में आराजीलाइन से कौमुदी राय, सेवापूरी से कीर्ति गुप्ता, काशी विद्यापीठ से जेपी पाठक, भेलूपुर से अल्ली प्रकाश, वरुनापर से ज्योति गुप्ता, कोतवाली से दिव्यांशी पांडेय, आदमपुर से संदीप मौर्य द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

शास्त्रीय नृत्य (कथक) समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग में सेवापुरी से सृष्टि व ईशा और मनीषा समूह, काशी विद्यापीठ से वर्तिका सिंह व अन्य द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में काशी विद्यापीठ से जेपी पाठक व अन्य द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम एकल आयुवर्ग 10 से 18 आराजीलाइन से मुस्कान पटेल, सेवापुरी से नंदिनी, काशी विद्यापीठ से मोहम्मद साहिल वृंदा सुलेखा, भेलूपुर से अलंकृता राधिका, वरुनापर से रीति तिवारी, कोतवाली से कुमारी मुद्रिका, आदमपुर से सीमांसी राणा द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 आयु वर्ग में काजल आराजीलाइन से,सेवापुरी से शिखा सिंह ,काशी विद्यापीठ से पवन कुमार, भेलूपुर से बसंत कुमार गुप्ता, वरुनापर से राज शर्मा द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

शास्त्रीय नृत्य (भरतनाट्यम) समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग में आराजीलाइंस से पी.एस. स्कूल अयोध्यापुर, सेवापुरी से प्रगति समूह तथा आकांक्षा विश्वकर्मा व रोशनी, काशी विद्यापीठ से वृंदा सुलेखा व अन्य, वरुणापार से सुधा मौर्या,जीवन ज्योति स्कूल द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

शास्त्रीय नृत्य ओड़िसी एकल में आयु वर्ग 10 से 18 से सेवापुरी से हंसिका पटेल, काशी विद्यापीठ से सरस्वती कुमारी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

शास्त्रीय नृत्य (ओडीसी) समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग में आराजीलाइंस से यूपीएस पयागपुर, सेवापुरी से अंशिका व अनुष्का तथा सगुन समूह, काशी विद्यापीठ से सरस्वती कुमारी व अन्य द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

लोक नृत्य में एकल समूह में आयु वर्ग 10 से 18 में सेवापुरी से साक्षी,भेलूपुर से रिया भारती, वरुणापार से खुसरीन, 18 से 40 आयु वर्ग में सेवापुरी से आहना, भेलूपुर से रंजीत कुमार द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 40 वर्ष से अधिक में सेवापुरी में अमित कुमार, भेलूपुर से निहारिका पांडेय द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

लोक नृत्य समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग में आराजी लाइंस से यूपीएस पयागपुर, सेवापुरी से निधि व मुस्कान एवं निधि सरोज ग्रुप राजकीय हाई स्कूल खरगूपुर,भेलूपुर से आलोक व प्रभात भारती तथा यूपीएस दुर्गाकुंड, दशाश्वमेध से रेयांशी केसरी आर्य महिला इंटर कॉलेज वरुणापार से सनबीम वरूणा, कोतवाली से अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज,आदमपुर से राधा किशोरी बालिका इंटर कॉलेज द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु वर्ग में आराजीलाइंस से जगतपुर डिग्री कॉलेज, सेवापुरी से अमन व इंद्रजीत तथा आंचल,पायल,मुस्कान समूह, वरुणापार से एस.एन.पी.ए द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

जनजातीय नृत्य समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग मे आराजी लाइन्स से सरदार पटेल इंटर कॉलेज बढैनी, सेवापुरी से श्रेया वर्मा समूह,भेलूपुर से सी.वी.महमूरगंज,आदमपुर से श्वेता कॉन्वेंट पीलीकोठी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में सेवापुरी से जागृति ग्रुप द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 40़ आयु वर्ग में सेवापुरी से अमित कुमार और ग्रुप वरुणापार से बृजभान मरावी ग्रुप करमा नृत्य द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

नुक्कड नाटक समूह वर्ग के प्रतिभागियों में 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग में आराजी लाइंस से मालवीय इंटर कॉलेज शहंशाहपुर, सेवापुरी से आकांक्षा व टीम, भेलूपुर से एनी बेसेंट स्कूल रथयात्रा, दशाश्वमेध से मुकुलारणयम इंग्लिश स्कूल ग्रुप, वरुणापार से संत अतुलानंद स्कूल, कोतवाली से शांभवी टंडन ग्रुप द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में आराजी लाइंस से जगतपुर पीजी कॉलेज, भेलूपुर से मंच दूतम समूह, वरुणापार से सृजक कला ग्रुप विजेता। 40़आयु वर्ग में सेवापुरी से नगीना यादव व टीम द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को दूरभाष के माध्यम से प्रतियोगिता/महोत्सव मे प्रस्तुतिकरण करने हेतु सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *