जिला स्तरीय प्रतियोगिता जनपद के पांच स्थानों पर कल से
वाराणसी। भारत की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव- 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका प्रमुख उद्देश्य लोगों को काशी की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है। काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के जिला स्तरीय प्रतियोगिता जनपद के आयुक्त आडिटोरियम में गायन विधा की 17 से 20 सितम्बर तक, नृत्य का गिरिजा देवी संकुल में 17 से 19 सितम्बर तक, नुक्कण नाटक का केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, सारनाथ में 17 से 18 सितम्बर, सनबीम सकूल वरूणा में वादन का 17 से 19 सितम्बर तथा संत अतुलानन्द कॉन्वेंट विद्यालय, गिलट बाजार में लोक वादन प्रतियोगिता 17 से 19 सितम्बर तक आयोजित होगा।
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) वन्दिता श्रीवास्तव ने बताया क उक्त काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव-2023 में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागी रिहर्सल/पूर्वाभ्यास करने हेतु निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर दिनांक 16 सितम्बर
को अपराह्न 03:00 बजे से जा सकते हैं। समस्त प्रतिभागी प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से 01 घण्टा पूर्व कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम संबंधित अधिक जानकारी हेतु जनपद के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (विo/रा०) के कार्यालय में अथवा मोबाइल नम्बर 9454417650 पर सम्पर्क कर सकते हैं।