वाराणसी। काशी की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था हरि बोल सेवा समिति एवं श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में लगभग दो दशक बाद काशी की धरती पर आगामी 17 सितंबर से 23 सितंबर तक दुर्गाकुंड स्थित धर्म संघ प्रांगण में भव्य श्री कृष्ण रासलीला महोत्सव का आयोजन किया गया है ।
इस संदर्भ में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्था के महामंत्री अमर रस्तोगी ,कार्यक्रम संयोजक श्री कृष्ण शरण अग्रवाल ,संतोष अग्रवाल आढत वाले, दीपक अग्रवाल,मोहन अग्रवाल, संजय अग्रवाल गिरिराज, संतोष जी कर्णघंटा, लोकेश अग्रवाल एवं रवि रस्तोगी ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एवं राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत ब्रज विभूति रसाचार्य स्वामी श्री फतेह कृष्ण शर्मा रसराज जी के निर्देशन में 27 कलाकारों के दल द्वारा श्री ब्रज रासलीला एवं दर्शन का आयोजन बाबू बृजपाल दास जी बाबू बलदेव दास जी एवं बच्चा बाबू आढत वाले की स्मृति में किया गया है। दुर्गा कुंड स्थित धर्म संघ प्रांगण में आयोजित श्री कृष्ण रासलीला महोत्सव दिनांक 17 सितंबर से 23 सितंबर तक प्रतिदिन स्वयं 7:00 से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा। संस्था ने समस्त काशी वासियों को इस भव्य श्री कृष्ण रासलीला महोत्सव का रसपान करने के लिए आमंत्रित किया है ।