
वाराणसी। नागरिक सुरक्षा प्रधान कार्यालय में उप नियंत्रक जितेन्द्र देव सिंह के निर्देशन में संचालित सात दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को आपदा के बाद उत्पन्न मानसिक आघात से पीड़ित लोगों को उबारने के तरीकों पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विशेषज्ञों ने बताया कि आपदा के पश्चात अधिकांश पीड़ित भय, तनाव, घबराहट और अवसाद जैसी मानसिक स्थितियों से गुजरते हैं, ऐसे समय में प्रशिक्षित स्वयंसेवक उनका संबल बनते हैं।
सत्र के दौरान प्रभावित व्यक्तियों से संवेदनशील संवाद, विश्वास बहाली, धैर्यपूर्वक उनकी बात सुनने और सकारात्मक वातावरण तैयार करने पर जोर दिया गया। प्रशिक्षकों ने कहा कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है क्योंकि वे मानसिक रूप से अधिक प्रभावित होते हैं।
प्रशिक्षण में मानसिक प्राथमिक उपचार, तनाव प्रबंधन तथा भावनात्मक सहयोग की व्यावहारिक तकनीकों का अभ्यास भी कराया गया। कार्यक्रम का संयोजन एडीसी इरफानुल होदा एवं विवेक कुमार राय ने किया। इस अवसर पर डिप्टी चीफ वार्डेन अविनाश अग्रवाल, डिवीजनल वार्डेन कन्हैया लाल, प्रशिक्षक एस.एन. मिश्रा, विद्यासागर पांडेय सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
