वाराणसी। फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत मेरा युवा भारत द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि रोहनियां विधायक डॉ. सुनील पटेल ने कहा खेलों से युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा फिट युवा ही मजबूत राष्ट्र की नींव होते हैं। अतिथियों का स्वागत जिला युवा अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने किया। विजेता प्रतिभागियों और टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के अंतर्गत खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल तथा 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में जिले के कई गांवों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभाग किया और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कॅरियर गुरु रविंद्र सहाय ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद, ओलंपियन नीरज चोपड़ा और मुक्केबाज मैरी कॉम के उदाहरण देते हुए युवाओं से खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। महिला वर्ग में 100 व 400 मीटर दौड़ में अंजली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में ईषा पटेल विजेता रहीं। पुरुष वर्ग में 100 मीटर में आशीष राय और 400 मीटर में अनुराग प्रथम रहे। फुटबॉल में पंडितपुर विजेता बना। समापन अवसर पर सक्रिय वाराणसी के युवा मंडल को खेल सामग्री भी वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *