वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल के निर्देशानुसार वी पैक्स के सदस्य के रूप में किसानों को कृषक उत्पादक संगठन टिकरी द्वारा सदस्य बनाया गया। शनिवार को मेरा माटी मेरा देश के तहत कृषक उत्पादक संगठन टिकरी के कैंपस में काशी विद्यापीठ ब्लॉक के किसानों जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों को आम, अमरूद, नींबू,आवला, कटहल आदि के पौधे वितरित कर उनको वी फैक्स का मेंबर बनाया गया। मुख्य अतिथि पूनम मौर्या जिला अध्यक्ष पूनम मौर्या विशिष्ट अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ रेंज चंदौली सुरेंद्र चौधरी,सहायक कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ सुजय कुमार यादव थे।

अपर जिला सहकारी अधिकारी मनोज सिंह, शाखा प्रबंधक कुंवर देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ मिलकर सृजन संस्था के अध्यक्ष एवं कृषक उत्पादक संगठन टिकरी के संरक्षक अनिल कुमार सिंह ने सीआरपीएफ के जवानों तथा महिला पुरुष कृषकों के साथ घर-घर से मिट्टी जूटाकर कलश में डाला। कृषको के लाभ के लिए उन्हें सहकारिता का सदस्य बनाकर सब्जियों के बीच पौधे एवं कंपोस्ट खाद आदि रजिस्ट्रेशन कराकर वितरित किए गए। जिसमें कृषक उत्पादक संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर अमित सिंह, डायरेक्टर अनुपमा सिंह, प्रियका तुषार आनन्द यादव संस्था के सदस्य ने अपनी भागीदारी निभाई तथा सीआरपीएफ के प्रवीण सिंह की पूरी टीम ने भारत माता का जयकारा लगाते हुए अपनी अपनी भागीदारी की। मुख्य अतिथि पूनम मौर्या ने सभी कृषक बंधुओ एवं सेवा के जवानों को धन्यवाद देते हुए कृषक उत्पादक संगठन टिकरी की प्रशंसा की और बताया कि इस तरह कृषक समाज को आगे बढ़ाने हेतु कृषक उत्पादक संगठन टिकरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आगे भी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *