पांच दिवसीय गणेश उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं, सम्मान समारोह होंगे आयोजित
आयोजक श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति
वाराणसी। श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति की ओर से पांच दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन किया गया है। शुभारंभ मंगलवार,19 सितम्बर को सुबह आसभैरो स्थित अग्रवाल भवन के मण्डप में मुम्बई के सुप्रसिद्ध लालबाग के राजा की प्रतिमूर्ति की स्थापना व विधि विधान से पूजन अर्चन होगा। उसी दिन शाम को झांकी जागरण का कार्यक्रम भी आयोजित होगा। पांच दिवसीय गणेश उत्सव में मेंहदी, फैंसी ड्रेस, चित्र कला,कौन बनेगा लखपति (प्रश्नमंच) समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं, समारोह और सम्मान समारोह आयोजित होंगी। 23सितंबर को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें तासगांव सांगली महाराष्ट्र के 60 सदस्यीय दल द्वारा झांझ पतक की भव्य प्रस्तुति की जाएगी।