
वाराणसी।रविवार को वाराणसी में महारानी लक्ष्मी बाई की जन्मस्थली पर 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।
जागृति फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर जयप्रकाश मिश्र ने ध्वजारोहण करके किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नागेश सिंह, सुबह बनारस से सक्रिय सदस्य कृष्ण मोहन पांडे, काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी के रामा पांडे थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि बहुत ही बलिदानों के बाद हमारा देश 15 अगस्त को 1947 आजाद हुआ और हमारा संविधान 26 जनवरी 1948 को लागू हुआ हम अपने संविधान का निष्ठा पूर्वक पालन करें यही हमारा सच्चा गणतंत्र दिवस होगा। समाजसेवी नागेश सिंह ने कहा कि हर आदमी संविधान में मिले अपने अधिकार का ईमानदारी से पालन करें तो हमारा देश सुखी और संपन्न होगा। रामा पांडे ने कहा कि आज हम गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरांगना के जन्मस्थली पर उपस्थित है। आईये आज हम वीरांगना के इस पवित्र स्थल से यह संकल्प ले कि हम अपने संविधान में मिले अधिकारों का। खुद पालन करेँगे और दूसरे के अधिकारों को नहीं छीनेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने कहा कि संविधान हमें स्वतंत्रता का अधिकार दिया है लेकिन हम वहीं तक स्वतंत्र है जहां तक दूसरों को कोई परेशानी ना हो हम अपने अधिकार क्षेत्र में ही रहे और दूसरे का अधिकार न छीने यही हमारा गणतंत्र दिवस का संकल्प होगा।

समारोह में जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन भी किया।
इस अवसर पर हरिनाथ गौड़, अनिल श्रीवास्तव सहित कई अन्य अतिथि उपस्थित थे। यह समारोह देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम था।
