
वाराणसी।रमना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी राजकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में डॉ. आर. बी. यादव, फार्मासिस्ट विजय कुमार, सीएचओ, एएनएम, वार्डबॉय, आशा कार्यकर्ता सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात डॉ. द्विवेदी ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए संविधान के मूल्यों, राष्ट्रीय एकता तथा जनसेवा के दायित्वों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव हैं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं देश की सेवा में निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ।
