
ध्वजारोहण के साथ संविधान, सेवा और सामाजिक समरसता का लिया संकल्प
वाराणसी।एस पी श्रीवास्तव वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक चेतना के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय नीलकंठपुरम स्थित चित्रांश कॉटेज, वाराणसी में आयोजित रहा। ध्वजारोहण कर लोकतंत्र और संविधान के प्रति आस्था व्यक्त की गई।
इस अवसर पर ट्रस्ट की संस्थापक एवं मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। अपने प्रेरक संबोधन में उन्होंने कहा—
“गणतंत्र दिवस केवल एक राष्ट्रीय पर्व नहीं, बल्कि हमें अपने संविधान, कर्तव्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों की याद दिलाने वाला अवसर है। एस पी श्रीवास्तव वेलफेयर ट्रस्ट का उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान पहुँचाना है। जब तक समाज के कमजोर वर्ग सशक्त नहीं होंगे, तब तक सच्चे अर्थों में गणतंत्र पूर्ण नहीं हो सकता।”
उन्होंने आगे कहा कि ट्रस्ट भविष्य में भी महिला सशक्तिकरण, शिक्षा प्रसार और जरूरतमंदों की सहायता के लिए समर्पित भाव से कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर श्री अशोक कुमार सिंह तथा त्रिवेणी ग्लास फैक्ट्री के सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर श्री गिरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों ने ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव एवं उपाध्यक्ष डॉ. विनीता श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रस्ट सेवा, संवेदना और संस्कार के मूल मंत्र के साथ निरंतर समाजहित में कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ऋषिदेव उपाध्याय, समाज सेवक योगेंद्र सिंह आर्य, पत्रकार मनीष श्रीवास्तव, संदीप उपाध्याय, नवीन श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, रचित प्रताप सिंह, श्रीमती मेनका सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
