वाराणसी।77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC), चिरईगाँव द्वारा ‘शिक्षा जन-जागरूकता अभियान’ के तहत एक भव्य रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) श्रीमती प्रीति सिंह ने बीआरसी केंद्र पर फूलों, गुब्बारों और रंग-बिरंगी झालरों से सुसज्जित ‘जागरूकता रथ’ (लोडर) को हरी झंडी दिखाकर किया।

श्रीमती प्रीति सिंह पूरे आयोजन के दौरान टीम के साथ स्वयं मौजूद रहकर बच्चों और शिक्षकों का उत्साहवर्धन करती रहीं।

​कुशल संचालन और विशेष टीम:

पूरे कार्यक्रम का सफल और प्रभावी संचालन एआरपी (ARP) एवं जनपद नोडल मीना मंच, रश्मि त्रिपाठी द्वारा किया गया।

इस अभियान के सफल क्रियान्वयन में PLC सदस्य डॉ. मनीष कुशवाहा , आलोक मौर्या ने मुख्य भूमिका निभाई। साथ ही ARP श्रीनिवास सिंह(गणित), एआरपी रवींद्र यादव (हिंदी), एआरपी संतोष मौर्य (अंग्रेजी) कल्पना तिवारी और सरिता पांडे ने भी कार्यक्रम के अंत तक सक्रिय रूप से अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दर्ज कराई।अभियान के दौरान तीन प्रमुख विद्यालयों से होकर हमारा रथ गुजरा और भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ:

​पीएमश्री नवापुरा विद्यालय हेडमास्टर श्रीमती शशि प्रभा मैम ने कार्यक्रम केआयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। विद्यालय की रीना गौतम जी ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता दी।​कंपोजिट विद्यालय सथवा: यहाँ की गीता मैडम ने अपने विद्यालय स्तर पर रैली और जागरूकता अभियान में विशेष सहयोग प्रदान किया।​प्राथमिक विद्यालय पतेरवा (अंतिम पड़ाव): रैली का समापन यहाँ हुआ, जहाँ हेडमास्टर श्रीमती सुभावती जी ने विद्यालय के बच्चों से शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रस्तुतियों का संचालन करवाया, जिसने जन-समुदाय का मन मोह लिया।

प्रमुख गतिविधियाँ और संदेश:

सजे-धजे लोडर पर सवार होकर सुंदर वेशभूषा में सजे बच्चों ने ‘आर.टी.ई. एंथम: टन-टन-टन देखो घंटी बजी स्कूल की’ और देशभक्ति गीतों से पूरे क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। रैली के माध्यम से निपुण भारत मिशन, बाल वाटिका, डीबीटी (DBT) के लाभ और ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत स्कूलों में मिलने वाली तमाम नि:शुल्क सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

इस अनूठे प्रयास की स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *