
वाराणसी।छित्तूपुर स्थित आदर्श बालिका जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में इंडियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईएजे) एवं रियल मीडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिसेज एशिया एवं समाजसेविका विजयता सचदेवा को गौरव रत्न सम्मान एवं स्वामी विवेकानंद सम्मान से अलंकृत किया गया। उन्हें यह सम्मान प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर दिया गया।
कार्यक्रम में रियल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पंकज श्रीवास्तव, इंडियन एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईएजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कैलाश सिंह विकास, मुख्य अतिथि प्रो. ओमप्रकाश शर्मा (वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. सुभाष चंद्र (संस्थापक अध्यक्ष, नादान परिंदे साहित्य मंच) रहे। अतिथि गण ने मिसेज एशिया विजयता सचदेवा को सम्मान पत्र, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, रुद्राक्ष माला देकर सम्मानित किया।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने मिसेज एशिया विजयता सचदेवा के समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण एवं जनकल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण रहा और गणतंत्र दिवस की गरिमा को सार्थक रूप मिला।
समारोह के अंत में उपस्थित अतिथियों एवं आयोजकों ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया।
