
नजर न्यूज नेटवर्क/खेल डेस्क
वाराणसी। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) से संबद्ध ‘सी’ डिप्लोमा कोचिंग कोर्स का शुभारंभ जीवनदीप पब्लिक स्कूल में जीवन दीप ग्रुप के अध्यक्ष डा.अशोक सिंह ने किया। दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में देशभर से आए 22 प्रतिभागी फुटबॉल के ‘सी’ लाइसेंस प्रमाण पत्र हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण सत्र का संचालन चेन्नई के वरिष्ठ फुटबॉल इंस्ट्रक्टर पार्थसारथी तुलसी कर रहे है। सुबह के सत्र में उन्होंने प्रतिभागियों को आधुनिक फुटबॉल कोचिंग की बारीकियों से अवगत कराया।
सहायता आयुष सिंह एवं शुभित कुमार सिंह कर रहे हैं। आयोजन उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ, क्रीड़ा भारती एवं यूपीएससी वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। संचालन डॉ. (मेजर) अरविंद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर जीवनदीप ग्रुप निदेशक डॉ. अंशु सिंह,प्रधानाचार्य डॉ. ममता सिंह ने प्रशिक्षण किट प्रदान की। पर्यावरण संरक्षण के संदेश के तहत शिविर आयोजक यूपीएससी के सचिव सत्येंद्र बहादुर सिंह ने जीवनदीप ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह को पौधा भेंट किया।
