
रिपोर्ट:- सन्तोष कुमार चतुर्वेदी
बिहार। कैमूर,हरशुवंशी परिवार के तत्वावधान में आयोजित महाराजाधिराज श्री हरसू ब्रह्म बाबा का जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर अतिथि के रूप में शिवपूजन शास्त्री जी महाराज एवं प्रसिद्ध गायक अंकुश राजा और विकास पांडेय और माननीय मंत्री एवं विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः साष्ट्रार्चन, पुष्प-अभिषेक एवं रुद्राभिषेक से हुई। इसके पश्चात बाबा की भव्य झांकी एवं शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पूरे ब्राह्मण समाज का अभूतपूर्व जुटाव देखने को मिला। समाज के सभी वर्गों—बुजुर्गों, युवाओं एवं मातृशक्ति—की सहभागिता ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
इस भव्य आयोजन के मुख्य आयोजक युवा संतोष कुमार चतुर्वेदी रहे। उन्होंने ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से मेरे नेतृत्व में लगातार यह शोभायात्रा निकाली जा रही है, और इस वर्ष भी उनके अथक परिश्रम, समर्पण एवं बेहतर व्यवस्थापन के कारण कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
सूर्यांश पांडेय, विकास गौरव पांडेय, उत्तम पांडेय,अभिषेक मिश्रा, अमन मिश्रा, सोनू पांडेय, रैना पांडेय, दुर्गेश चौबे, शिवम ,शुभम् एवं अन्य शामिल रहे। 
आयोजक मंडल द्वारा पुलिस प्रशासन का विशेष धन्यवाद किया गया, जिनके सहयोग से संपूर्ण कार्यक्रम एवं शोभायात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। साथ ही यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं, ब्राह्मण समाज के सम्मानित सदस्यों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगियों के प्रति आयोजकों ने हृदय से आभार व्यक्त किया।
