वाराणसी।अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. पंकज श्रीवास्तव, डॉ. कैलाश सिंह विकास एवं डॉ. विनय श्रीवास्तव को ग्लोबल एजुकेटर अवॉर्ड 2026 से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान ईस्ट वेस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस (24 जनवरी 2026) के अवसर पर प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह में तीनों शिक्षाविदों को EWIU शील्ड प्रदान कर उनके शैक्षणिक नवाचार, समाज के प्रति समर्पण तथा “Right to Education for All” के सिद्धांत को सशक्त करने हेतु किए गए कार्यों की सराहना की गई।

विश्वस्तरीय मंच पर यह सम्मान प्राप्त करना न केवल संबंधित शिक्षाविदों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह भारतीय शिक्षा जगत की अंतरराष्ट्रीय पहचान को भी सुदृढ़ करता है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवं शिक्षाविदों ने तीनों सम्मानित शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *