
नजर न्यूज नेटवर्क/खेल डेस्क
वाराणसी। कोरौता मैदान पर कोरौता हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित 7वीं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल 7ए साइड हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए जिसमे पहला मुकाबला गंगापुर एकेडमी और सिगरा स्टेडियम के मध्य रहा जिसमे गंगापुर ने एकतरफा मुकाबले में 7-1 से विजयी रही। दूसरे मैच में मालवीया क्लब बी.एच.यू. ने बनारस इंडिपेंडेंट क्लब को 2-1 से और तीसरे मैच में अभिनव क्लब अम्बेडकर नगर ने कैंट स्टार को 8-1 से तथा मेजबान कोरौता एकेडमी ने एल बी एस को 2-1 पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश की। पहला सेमीफाइनल मुकाबला मालवीया क्लब बी एच यू और अम्बेडकर नगर से और दूसरा सेमीफाइनल कोरौता एकेडमी और गंगापुर के मध्य होगा। और फाइनल मुकाबला दोपहर में खेला जाएगा। डॉ अखिलेश सिंह, पप्पू पटेल(जि.प.स.), भानु शंकर पटेल, राजकुमार सिंह, इंद्र कुमार सिंह, कन्हैया प्रजापति एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। निर्णायक भूमिका में जावेद, सुरेंद्र गौड़ और अमित यादव रहे। संयोजन आशीष शर्मा ने किया।अतिथियों का स्वागत दिनेश पटेल ने किया।
