वाराणसी। आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी, बारावफात एवं नवरात्रि के मद्देनजर शिवपुर थाना परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह ने शिवपुर के संभ्रांत नागरिकों, व्यापारियों एवं सामाजिक संगठनों संग किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि नई परंपरा नहीं शुरू की जाएगी। पूर्व की भांति सभी कार्यक्रम सम्पन्न कराए जाएंगे। इस दौरान होने वाली समस्याओं के बारे में उपस्थित लोगों से जाना और त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है। पुलिस सभी पर नजर रखेगी। साथ ही उपस्थित लोगों से कहा कि यदि कोई अफवाह या अराजकता फैलाता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।