वाराणसी। प्रेमचंद मार्गदर्शन केन्द्र ट्रस्ट लमही द्वारा प्रतिदिन आयोजित सुनो मैं प्रेमचंद आडियो प्रसारण के 944 दिन पूरे होने पर श्रोताओं और आगंतुकों के विशेष मांग पर प्रेमचंद की कहानियों के सजीव प्रसारण के रविवारिय कार्यक्रम आज प्रेमचंद स्मारक लमही में मुंशी प्रेमचंद की कहानी पंच परमेश्वर का सजीव पाठ रंगमंच व टीवी कलाकार ज्योति सिंह ने किया। संस्था के निदेशक राजीव गोंड ने कहा कि इस कहानी में रिश्तों के परिप्रेक्ष्य में मानवीय सीमाओं व दुर्बलताओं के साथ-साथ न्याय व दायित्वबोध जैसे उदात्त मूल्यों को दर्शाया गया है। प्रेमचंद लोक में व्याप्त और सदैव रहेंगे। इस अवसर पर अजय यादव , आलोक शिवाजी, आलोक, मृत्यंजय , परी , नव्या, ज्योति , अंकित पाण्डेय, राम अचल, व्योमश श्रीवास्तव, सुर्यभान, पंकज सिंह, विवेक सूद, अजय श्रीवास्तव, रामजी , देव बाबू, उदय, रोहित, हर्ष विक्रम सिंह आदि थे।