जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कलाकारों ने बिखरे जलवे

 

वाराणसी। नृत्य, वादन, गायन, नुक्कड़ नाटक जैसी विधाओ में भारतीय संस्कृति को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित ‘काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव’ की श्रृंखला में जिला स्तरीय प्रतियोगिता सोमवार को पांच स्थानों पर हुआ।

पुलिस कमिश्नरेट में विभिन्न आयु समूह में शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय गायन की विधाओं का एकल तथा समूह वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन की अध्यक्षता खाद्य एवं आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। 10 से 18 आयु वर्ग की खयाल एकल गायन में हरिप्रिया पांडे को प्रथम स्थान प्रणव शंकर को द्वितीय स्थान तथा अनन्या तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 19 से 40 आयु वर्ग के खयाल गायन में ईशान घोष को प्रथम स्थान वागीश पांडे को द्वितीय स्थान तथा मयंक मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ 40 से ऊपर आयु वर्ग के ख्याल गायन एकल में छाया खर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ 19 से 39 आयु वर्ग के ध्रुपद गायन एकल में पूजा भट्टाचार्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ 10 से 18 आयु वर्ग के उप शास्त्री गायन एकल में अंशिका सिंह को प्रथम स्थान विदुषी को द्वितीय स्थान तथा अनंत तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ उप शास्त्रीय गायन के समूह वर्ग में जीवन ज्योति विद्यालय की बालिकाओं को प्रथम स्थान ऋषभ और उनकी टीम को द्वितीय स्थान एवं कीर्ति गुप्ता और उनके समूह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में आशीष कुमार मिश्रा, सुचारिता गुप्ता एवं संगीता घोष, जिन्होंने अंक प्रदान कर विजेता एवं उपविजेता का निर्णय किया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से 60 प्रतिभागियों के साथ ही उक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त राजीव राय, शशिकांत श्रीवास्तव शिक्षा अधिकारी, निधि बाजपेई परियोजना अधिकारी डूडा के साथ लगभग 250 अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थित रहे।

केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान सारनाथ में 18 से 40 आयु वर्ग व 40 से ऊपर आयु वर्ग के प्रतिभागियों की नुक्कड़ नाटक की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ हंसराज विश्वकर्मा सदस्य विधान परिषद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में 18 से 40 आयु वर्ग में, जगतपुर पीजी कॉलेज (आराजी लाइन), मंच दूतम समूह (भेलूपुर जोन) और महात्मा गांधी काशीविद्यापीठ सहित कुल 03 टीमों ने प्रतिभाग किया। आयु वर्ग 40 वर्ष से ऊपर में सृजन कला ग्रुप (वरुणापार जोन), नगीना यादव व टीम (सेवापुरी) एवं जयंती कुंडू व टीम (काशी विद्यापीठ )सहित 03 टीमों ने प्रतिभाग किया। 18 से 40 आयु वर्ग में मंच दूतम को प्रथम स्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को द्वितीय स्थान एवम् जगतपुर पीजी कॉलेज (अराजीलाइन) को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। आयु वर्ग 40 वर्ष से ऊपर में नगीना यादव टीम (सेवापुरी) को प्रथम स्थान, सृजन कला (वरुणा पार जोन) को द्वितीय स्थान एवं जयंती कुंडू टीम (काशी विद्यापीठ) को तृतीय  स्थान प्रदान किया गया। प्रथम स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को सिल्वर मेडल और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को कांस्य मेडल प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

सनबीम वरूणा में द्वितीय दिवस के कार्यक्रम के शुभारंभ के क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की गरिमा को शोभा मंडित किया। उनका स्वागत नोडल अधिकारी पी.डी. डी.आर डी.ए ने अंग वस्त्र, काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का मोमेंटो व बुके देकर किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों की सराहना की। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया। सनबीम ग्रुप के अध्यक्ष दीपक मधोक व डायरेक्टर भारती मधोक ने कमिश्नर कौशल राज शर्मा का स्वागत किया। इस दौरान कमिश्नर ने प्रतिभागी बच्चों के साथ फोटो खिंचवा करके उनका मनोबल बढ़ाया। आज कार्यक्रम में 10 से 18 में कुल 8, 19 से 39 में 10 व 40 से ऊपर में 3 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें 10 से 18 में अथर्व राज शर्मा व कन्हैया प्रथम, 19 से 39 आयु वर्ग में आदित्य दीप प्रथम स्थान पर और 40 से ऊपर इन्द्रनील दत्ता प्रथम स्थान पर है, 19 से 39 आयु वर्ग   में शुभम द्वितीय स्थान पर अपूर्व तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में लगभग  चार सौ लोगों ने प्रतिभागियों की सराहना करने हेतु उपस्थित रहे।

संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल वाराणसी में लोक वादन नाल और ताशा डमरू में एकल प्रतिस्पर्धा श्रेणी का तथा समूह वादन में नाल डमरू एवं नाल विधा में सांस्कृतिक  प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आयोजन की अध्यक्षता नागेंद्र रघुवंशी सदस्य केंद्रीय खादी बोर्ड तथा स्थानीय पार्षद संदीप रघुवंशी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। लोक वादन श्रेणी के अंतर्गत नाल/डमरू प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए गए। 10 से 18 वय वर्ग के मध्य आशुतोष व आशीष ग्रुप को प्रथम स्थान, मनजीत व शिवा ग्रुप को द्वितीय स्थान तथा आदित्य प्रकाश ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार ताशा/डमरू एकल श्रेणी में 10 से 18 वय वर्ग में सिरताज को प्रथम तथा आदित्य प्रकाश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 40 वर्ष से ऊपर नाल वादन श्रेणी में कल्लू राम को प्रथम तथा बच्चन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 40 वर्ष से ऊपर नाल समूह वादन श्रेणी में संतलाल को प्रथम व हरिनाथ, संतलाल व हरिनाथ ग्रुप को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में पं0 भोलानाथ मिश्र, एवं डॉ संदीप राव केवले शामिल थे। जिन्होंने अंक प्रदान कर विजेता एवं उपविजेता का निर्णय किया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से 200 प्रतिभागियों के साथ ही उक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय, जितेन्द्र आनंद जोनल अधिकारी भेलूपुर जोन, स्कंद गुप्त खंड शिक्षा अधिकारी भेलूपुर, अरुण कुमार सिंह वाइस प्रिंसिपल संत अतुलानंद विद्यालय एवं अन्य प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय नृत्य विधा की प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को पद्म विभूषण गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट मे मुख्य अतिथि विधायक सुनील कुमार पटेल रोहनिया के कर कमलों से द्वीप प्रज्जवलित कर प्रारम्भ किया गया। नृत्य विधा में कुल 171 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 10 से 18 आयु वर्ग मे 119, 19 से 40आयु वर्ग में 39, 40से अधिक आयु वर्ग में 13 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। लोकनृत्य 10से 18 आयु वर्ग में प्रथम स्थान खुशरीन,द्वितीय स्थान अनन्या मिश्रा, तृतीय स्थान रेयांशी केशरी आई। 10से 18 आयु वर्ग ओडिसी में कु अंशिका पटेल विशेष पुरस्कार प्राप्त की। 40से ऊपर आयु वर्ग में अमित गुप्ता प्रथम स्थान प्राप्त किए। 40 से अधिक आयु वर्ग समूह में रमेश ग्रुप प्रथम और मुन्नी देवी ग्रुप द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 19से 40 आयु वर्ग समूह में प्रथम स्थान राजकुमार शर्मा द्वितीय स्थान तमदोस और तृतीय स्थान रितेश उपाध्याय ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया।  निर्णायक मंडल नृत्य में डॉo विधि नागर, डॉo जया राय, डॉo आलोक पांडेय व श्रीमती माला हम्बल रही। इस मौके पर अवध किशोर सिंह डी आई ओ एस, डॉo अरविंद पाठक बी एस ए, दुष्यन्त मौर्य अपर नगर आयुक्त, प्रीति सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी चिरईगांव, संजय तिवारी जोनल अधिकारी वरुणापार जोन, परमानन्द सिंह कार्यक्रम स्थल प्रभारी, डॉo प्रभास कुमार झा, डॉo बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *