रिपोर्ट पियुष कांत राय, गाजीपुर
गाजीपुर। दिलदार नगर थाना अध्यक्ष महेश सिंह पाल को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर वाराणसी जोन आईजी अखिलेश कुमार चौरसिया ने सम्मानित किया।
ज्ञातव्य हो कि 20 अगस्त 2023 को रक्सहा नहर पुलिया के पास शातिर हिरोइन तस्कर मुश्ताक पुत्र बैरुद्दीन सा केकमान थाना फवाल इम्फाल मणिपुर आदि चार नफर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 ग्राम हिरोइन बरामद कर मु आ स 132/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजिकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध किया।