वाराणसी। उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डीएवी पीजी कॉलेज एवं इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, अहमदाबाद, गुजरात मिलकर वाराणसी में अध्ययन करेंगे। यूपी टूरिज्म विभाग के लिए डीएवी के अर्थशास्त्र विभाग एवं अहमदाबाद के संस्थान द्वारा आगामी 20 से 30 नवम्बर तक वाराणसी में पर्यटन में विकास की दृष्टि से देश के विभिन्न भागों से आये पर्यटकों की राय ली जाएगी। मंगलवार को डीएवी के इकॉन लैब में इस बाबत विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य शोधकर्ता इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रो. शैलेश मोदी ने बताया कि दस दिनों में 5000 पर्यटकों से उनके सुविधा – असुविधा, आय – व्यय की जानकारी के साथ बेहतर विकल्प के बाबत उनके सुझाव भी लिए जाएंगे। पर्यटकों के वाराणसी में उनके अनुभव, उनके खान पान की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली जाएगी। सह शोधकर्ता डीएवी अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि इस अध्ययन में अर्न व्हाइल लर्न के तहत विभाग के 30 विद्यार्थी शामिल होंगे। यूपी टूरिज्म के लिए किया जाने वाला यह अध्ययन पर्यटकों की सुविधाओं के लिए बेहद अहम है। इस अध्ययन में अहमदाबाद के रिसर्च फेलो आशुतोष मिश्रा के साथ विभाग के समस्त अध्यापक भी बतौर शोधकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. पारुल जैन, डॉ. उदयभान सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. आहुति सिंह, डॉ. शालिनी आदि उपस्थित रहे।