वाराणसी।आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल चेतगंज में मातृशक्ति की सामाजिक एवं राष्ट्रीय उपयोगिता को ध्यान में रखकर भारत विकास परिषद काशी प्रांत के द्वारा महिला कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर चंद्रकला पाड़िया, डॉक्टर शिप्रा धर अंजना दीक्षित,विक्रांत खंडेलवान ने दीप प्रज्वलन एवम् पुष्पर्चन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया।

आतिथ्य शाखा अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव एवम् प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण पटेल ने स्वागत उद्‌बोधन दिया। प्रांतीय महा सचिव रवि जायसवाल ने सदन को परिषद का परिचय दिया। यह कार्यक्रम तीन सत्रों में विभाजित किया गया था। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि डॉक्टर चंद्रकला पाड़िया ने वर्तमान समाज में महिलाओं की स्थिति एवम् चुनीतियों पर अपने विचार से सदन को संबोधित किया।

‌द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास डॉक्टर शिप्र धर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे एनीमिया मुक्त भारत को कार्यान्वित करते हुए पूरे देश में परिषद परिवार द्वारा चलाए जा रहे एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त भारत के कार्यक्रम की जानकारी दी एवं दिशा निर्देश दिया। क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल ने परिषद में महिला सह‌भागिता एवं आगामी दिशा पर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण परिषद परिवार की महिलाओं की कलात्मकता और सृजनशीलता को पोषित करने के लिए अर्बन हाट एवं डॉ नीलू दीक्षित द्वारा साहित्य एवं संस्कृत अंताक्षरी का आयोजन था जिसमें उपस्थित लोगों ने जमकर सह‌भागिता की एवं आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *