वाराणसी आज पुरानापुल पुल्कोहना स्थित ईदगाह में बुनकर बिरादराना तंज़ीम बाईसी के सरदार हाजी मोइनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफिजी के सदारत में सदियों पुरानी पारंपरिक अगहनी जुमे की नमाज अदा की गयी । इस मौके पर सरदार हाजी मोइनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफिजी ने बताया की अगहन के इस पवित्र महीने में पूरा बुनकर समाज अगहनी जुमे की नमाज हर साल ईदगाह में अदा करता है ये सिलसिला लगभग 460 साल पहले से चली आ रही है।

बुनकर बिरादराना तंजीम बारहों के सरदार हासिम अंसारी ने कहा की हमारे बुनकर समाज ने हमेशा गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है बुनाई के पेशे में हिंदू भाई और मुस्लिम भाई एक साथ मिल कर काम करते है और अगहनी जुमे में भी यही पैगाम देते है आज के दिन हमारे किसान भाई द्वारा उगाई गयी गन्ने को जिसकी दुकान हमारे हिन्दू भाई लगाते है उन तमाम दुकानो से मुसलमान भाई अगहनी जुमे की नमाज़ अदा कर दुकानों से गन्ना खरीद कर अपने अपने घर ले जाते है यही हमारा हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब है । तक़रीर मौलाना जाहिर साहब ने की । आज अगहनी जुमे की नमाज़ मौलाना मुफ्ती अबु कासिम मुमानी साहब शैफूल हदीस मोहतमिम दारूल उलूम देवबंद ने पढाई और नमाज़ के बाद दुआखानी कर मौलाना साहब ने मुल्की की तरक्की के लिए दुआये की । आपस में भाईचारगी बानी रहे उसके लिए दुआ की बुनकर भाइयो के कारोबार में बरक्कत के लिए दुआ की । मुल्क में सभी को रोजगार मिले उसके लिए दुआ की और हम सब को नेक राह पर चलने की दुआ की और सभी लोगो से नमाज पढ़ने की दुआ की सादगी से शादी हो बिना खर्च के शादी ब्याह हो उसके लिए दुआ की । आज जो घर घर में सभी लोग बीमार है उनकी बीमारी को दूर करने के लिए अल्लाह के बारगाह में हाथ फैला कर सभी ने दुआ की । इस जुमा की नमाज में बुनकर बिरादराना तंजीम बायिसी,बावनो चौतीसो बारहों पांचों की तंजीम के काबिना के लोग शामिल हुए । अगहनी जुमे कई नमाज में आए सभी हजरात का स्वागत पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने किया । अजान मौलाना शाद साहब ने दिया । आज अगहनी जूम की नमाज में मौजूद पूर्व सरदार गुलाम मोहम्मद उर्फ दरोगा,हैदर महतो, हासिम सरदार,हाजी बाबू,हाजी तुफैल,अफरोज अंसारी, पार्षद हाजी ओकास अंसारी,मौलाना शकील,पाचों तंजीम के सरदार अतिकुल्ला साहब,सरदार मो0 असलम चौदहो तंजीम,हाफिज नसीर,बाबूलाल किंग,हाजी इस्तियाक ,पार्षद गुलशन अली, पार्षद बेलाल अंसारी,पार्षद डा0 इम्तियाजुद्दीन,हाजी स्वालेह, समीम अंसारी,मो0 अहमद, हाजी महबूब अली,सरदार नसीर हाजी मतिउल्ला,हाजी मुमताज, मो0 हारून,हाजी मोइनुद्दीन, हाजी बाबूलाल किंग, वाजीहुद्दीन हाजी समसुद्दीन,हाजी नईम, आदि लोग मोजूद थे । सफाई व्यवस्था क्षेत्रीय पार्षद जितेंद्र कुशवाहा जी ने कराई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *