वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर चलने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन रविवार को हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं दक्षिणी विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने की गारंटी लेकर निकली है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं गांव, गरीब, किसान, मजदूर, नौजवान, व्यापारी और महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाने के गारंटी है। इस अवसर पर उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उपस्थित जनों के साथ संकल्प लिया। विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने इस अवसर पर पात्र लाभार्थियों को उज्जवला गैस कनेक्शन के अंतर्गत निःशुल्क चूल्हा रेगुलेटर पाइप तथा राशन कार्ड प्रदान दिया।

इनके पूर्व नगर निगम में उप सभापति सुरेश चौरसिया ने कहा कि हमारा संकल्प है कि भारतवर्ष विकसित राष्ट्र बने और पूरी दुनिया को दिशा दे सके।

मीडिया प्रभारी किशोर सेठ ने बताया कि इस अवसर पर एलसीडी वैन के माध्यम से मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क उज्जवला गैस कनेक्शन, आपूर्ति एवं विपणन विभाग द्वारा राशनकार्ड, आधार सेवा केंद्र, निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से आवास योजना के कैंप लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, उपसभापति सुरेश चौरसिया, सहायक नगर आयुक्त व जोनल अधिकारी संजय तिवारी, महानगर मंत्री नीरज जायसवाल, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया व गोपाल जी गुप्ता, पार्षद संजय केसरी, पार्षद श्रवण गुप्ता, संदीप केसरी सोनू, संजय वर्मा, शिवाजी यादव, नेहा कक्कड़, पूजा गिरी, मीना यादव, अभय यादव, तारकेश्वर गुप्ता सहित क्षेत्र की सैकड़ों जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *