वाराणसी। युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से गुरुवार को डीएवी पीजी काॅलेज में सिफ्सा द्वारा संचालित युवा केन्द्र के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला के प्रथम सत्र में नोडल अधिकारी डाॅ. कल्पना सिंह ने कार्यशाला के उद्देश्य को बताते हुए युवाओं में होने वाली मानसिक समस्याओं पर प्रकाश डाला तथा तनावरहित खुशहाल जीवन जीने के संबंध में चर्चा की। तत्पश्चात् डाॅ. अखिलेन्द्र कुमार सिंह ने मानसिक समस्या व मानसिक बीमारी के अंतर को बताते हुए कहा कि अच्छा मानसिक स्वास्थ्य हमें जीवन के विभिन्न कठिनाईयों का सामना करने में मदद करती है। साथ ही उन्होंने जीवन कौशल से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की चर्चा की। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में डाॅ. राजेश कुमार झा ने मानसिक बीमारियों के संदर्भ में समाज में व्याप्त भ्रांतियों के बारे में चर्चा की।
कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का विशेषज्ञों ने समाधान दिया।