वाराणसी। भूमिहार ब्राह्मण समाज की ओर से सोमवार को पं दीनदयाल राजकीय चिकित्सालय में स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ युवा समूह ने आगे बढ़-चढ़ कर रक्तदान में भाग लिया। सुपर डोनर साकेत सिंह ने भी रक्तदान किया। सभी ब्लड डोनर को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में 153 लोगों ने काउंसलिंग कराया,जब कि 95 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अजय राय ने भी रक्तदान किया। संयोजन अखिलेश सिंह और नागरिक सुरक्षा के डिविजनल वार्डेन और भूमिहार ब्राह्मण समाज के रक्तदान प्रभारी संजय कुमार राय ने किया। सदानन्द राय ने स्वामी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। संचालन अखिलेश सिंह, धन्यवाद ज्ञापन प्रेम प्रकाश सिंह ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ‘भाई जी’,वीरभद्र राय,डॉ केएन राय, कवीन्द्र नारायण सिंह, सुधीर कुमार राय, करूणेश शर्मा, प्रेम प्रकाश नारायण सिंह, संजय राय, अनिल राय, जितेन्द्र राय ‘बबलू भाष्कर सिंह, विकास सिंह,राजन, अरुण सिंह, शास्वत सिंह, अरविन्द राय, राजेश राय, अरूण राय, विजय सिंह, रविन्द्र सिंह, भूपेन्द्र, असीम, प्रमोद दीक्षित, रमेश कुमार आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *