रिपोर्ट राजेन्द्र कुमार सोनी, लखनऊ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा आबादी वाला प्रदेश है यहां विभिन्न समुदाय के लोग निर्भय होकर निवास करते हैं तथा वर्तमान में प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में कुशलता से प्रयासरत है, प्रदेश में कानून व्यवस्था आदि सुचारु रूप से चल रही है, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वर्णकार समाज के लोगों को “ओबीसी पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में रखा गया है स्वर्णकार समाज के लोग लाखों की संख्या में उत्तर प्रदेश में निवास करते हैं तथा स्वर्ण कला में प्राचीन काल से पारंगत है आभूषणों के निर्माण व्यवसाय में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्रों तक व्यवस्थाएं मजदूरी आदि में लगे हैं, देश की भांति उत्तर प्रदेश के स्वर्णकार समाज के लोग भी भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं तथा विभिन्न राजकीय तथा सामाजिक राजनीतिक रूप से भागीदारी कर रहे हैं तथा शांति प्रिय नागरिक हैं, वर्तमान में सांसद, विधायक राजनीतिक क्षेत्रों में भी अपना योगदान तथा राजनैतिक समर्थन दे रहे हैं स्वर्ण कला के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण उद्यमिता संवर्धन रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने तथा स्टार्टअप व्यवसाय उद्यम हेतु ऋण की व्यवस्था एवं इसमें जुड़े व्यवसायियों एवं कारीगरों के समग्र कल्याण जनहितकारी योजनाओं कार्यक्रमों का निर्माण आदि को दृष्टिगत रखते हुए तथा उत्तर प्रदेश में स्वर्ण कला विकास के लिए स्वर्ण कला बोर्ड का गठन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा निर्गत शासनादेश दिनांक 5 अप्रैल 2023 के अनुरूप के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वर्ण कला बोर्ड का गठन किए जाने की अति आवश्यकता है, जिससे स्वर्ण कला का विकास व्यवसाय रोजगार संवर्धन हो सके अतः उपरोक्त वर्णित परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर उत्तर प्रदेश में भी “स्वर्ण कला बोर्ड” का गठन यथा शीघ्र करने की विशेष कृपा करें, जिसके लिए स्वर्णकार समाज माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी जी का आजीवन आभार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *