जौनपुर।जनपद के बक्सा थाना अंतर्गत फतेहगंज बाजार में विगत कुछ दिनों पूर्व उमेश सेठ सर्राफा कारोबारी को गोली मार कर हत्या लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर अपराधी को जिला प्रशासन जौनपुरकी टीम ने मुठभेड़ कर तीन कथित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है ।
ज्ञातव्य हो कि सोनार नरहरी सेना एवं सर्राफा एसोसिएशन जौनपुर की टीम घटना के दिन से संघर्ष कर रही थी और संगठन ने जिला प्रशासन के ऊपर दबाव बनाकर घटना का खुलासा कराया ।सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि सोनार नरहरी सेना कि यह अभी अधूरी लड़ाई है पीड़ित को सरकार के द्वारा आर्थिक सहयोग परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी परिवार में सभी लोगों को आर्म्स का लाइसेंस पकड़े गए अपराधियों के घर बुलडोजर चलाया जाए ताकि अब कभी कोई भी अपराधी सोनार के ऊपर ऐसी दुस्साहिक घटना करने के पहले 100 बार सोचे इन सब मुद्दों को जब तक सरकार पूरा नहीं करती तब तक सोनार नरहरी सेना पीड़ित परिजन के साथ संघर्ष करती रहेगी।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा कि संगठन ने एक ऐसा कार्य करके दिखाया जिसे तमाम संगठन एक होकर किसी भी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए अगर संकल्प ले तो हमारे में वह ताकत है जो हम कर के दिखा सकते हैं “सर्राफा एसोसिएशन जौनपुर” के अध्यक्ष अमर जौहरी ने कहा की जिला प्रशासन द्वारा सराहनी कार्य है और हम सभी सर्राफा व्यापारी मिलकर अभी आगे की रणनीति तय करेंगे, जिला अध्यक्ष जौनपुर सोनार नरहरी सेना (अधिवक्ता) सुजीत कुमार वर्मा ने कहा कि पीड़ित को जब तक हम लोग न्याय नहीं दिला देते तब तक हम लोग बैठने वाले नहीं हैं! संगठन में तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता समाज के लोग विभिन्न जनपदों से आए थे उनका भी उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.!