वाराणसी। जनपद वाराणसी में कड़ाके की ठण्ड एवं घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय एवं सी०बी०एस०ई व आई०सी०एस०ई० बोर्ड के समस्त विद्यालयों में 02 से 06 जनवरी तक विद्यालय संचालन का समय पूर्वान्ह 10 बजे से 2 बजे तक निर्धारित किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।