रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़
आजमगढ़।जिले के अहरौला थाने में रविवार को वादिनी शशीकला पत्नी चंद्रशेखर यादव निवासी ग्राम सारैन द्वारा तहरीर दी गई थी कि मेरे घर से आरोपी कृष्णा ऊर्फ करिया पुत्र कुलदीप राजभर ने 5 सौ रुपए व एक बोरी चावल चोरी कर लिया है। अहरौला पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया
मुकदमें की विवेचना उप निरीक्षक राकेश शकुमार तिवारी द्वारा की जा रही थी कि आज सूचना मिली कि उक्त मुकदमे में वांछित आरोपी को मेहदवारा पुलिया के पास देखा गया है उप निरीक्षक राकेश कुमार तिवारी व हमराह द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को हिरासत में लिया गया ।
पकड़े गए आरोपी ने नाम कृष्णा ऊर्फ करिया राजभर निवासी सारैन थाना अहरौला उम्र 20 बर्ष बताया । पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।