वाराणसी। चोलापुर के बेनीपुर कला गांव में कानून की धज्जियां उड़ाते इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जनचर्चा के अनुसार जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरही बाजार निवासी शुभम सेठ(26) जिसका प्रेम-प्रसंग गत 5-6 साल से चोलापुर के बेनीपुर कला गांव के एक लड़की से चल रहा था।पीड़ित के अनुसार उसे सोमवार को लड़की के परिवार वालों ने अपने घर बेनीपुर कला गांव बुलाया और उसे बांध कर उसे मारा पीटा।

उसके बाद भी दबंग परिवार का मन नहीं भरा तो कानून को दरकिनार करते हुए उसे मोटे रस्सी के साथ बांध कर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। रस्सी जल जाने के बाद जब रस्सी खुली तो पीड़ित खुद को बचाने के लिए सड़क की ओर भागा, जिसे आस-पास के ग्रामवासियों ने आग को बुझाया। 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर फिर जिला मंडली अस्पताल भर्ती कराया जहां से उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया ।

परंतु पूरा शरीर बुरी तरह से जल जाने के कारण बीएचयू से जवाब मिल जाने के बाद परिजनों ने जिले के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पीड़ित की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

मानवता की हत्या कर रही ये घटना बताती है की दबंग परिवार को न तो कानून का खौफ है और न ही सरकार का।, सोनार नरहरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिलने पर पीड़ित व उनके परिजनों से मुलाकात की ।घटना की जानकारी व डॉक्टर से ली।

धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग किया है कि दबंग परिवार के उपर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही के साथ “बुलडोजर कार्यवाही” भी की जाए।जिससे ऐसे लोगों के अंदर कानून का खौफ बना रहे और भविष्य में इस प्रकार की घटना दुबारा न हो सके।

सोनार नरहरी सेना महिला मंच अधिवक्ता रिंकी सेठ ने कहा जब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिल जाता हम सभी संघर्ष करते रहेंगे।

परिजनों से मुलाकात के दौरान प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष वाराणसी श्याम बाबू सेठ, मंडल उपाध्यक्ष वाराणसी दिलीप सेठ, जिला अध्यक्ष वाराणसी महिला मंच (अधिवक्ता)रिंकी सेठ,जिला सचिव वाराणसी सोनू सेठ, विशाल सोनी,निहाल सेठ, धीरज सेठ,विशाल सेठ,भोला सेठ समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *