रिपोर्ट। चंद्र मोहन तिवारी
फतेहपुर। फतेहपुर आज गाजीपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर होने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार प्रेमचंद 35 वर्ष पुत्र चंद्रपाल निवासी पैना खुर्द थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर बाइक लेकर गिर गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया ।वहीं घटना से हड़कंप मचा रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौकेपर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । घायल युवक के भाई ने बताया कि उनका भाई प्रेमचंद बांदा जनपद अपनी ससुराल गया हुआ था वापस आ रहा था तभी हादसा हो गया।